कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है? Computer kitne prakar ke hote hai?


                              

                                कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है? 


कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है? आइये जानते है कंप्यूटर के प्रकारों के बारे में सरल भाषा हिंदी में?

फ्रेंड्स हम सभी जान रहे है की आज कंप्यूटर का युग है और इस युग में हर एक इंसान हमेशा किसी न किसी तरह कंप्यूटर से जुड़ा रहता है. आज हमलोग अपने इर्द-गिर्द कई तरह के कंप्यूटर देखते है जैसे- लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन, टेबलेट, इत्यादि. पर ये सभी केवल हमारी सामान्य जरुरत को पूरा करने के लिए होते है. जिसकी क्षमता सिमित होती है. पर क्या आपने कभी सोचा है की क्या एक साधारण कंप्यूटर का ही उपयोग मोसम की भविष्यवाणी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, बड़ी डेटाबेस मैनेजमेंट, ऑटोमेशन, इंजीनियरिंग इत्यादि क्षेत्र में किया जाता होगा, तो इसका जबाब है नहीं क्योंकि कंप्यूटर की दुनियां यहाँ तक ही सिमित नहीं है, इसकी दुनियां बहुत ही बड़ी है.

हम सभी को पता होना चाहिए की जरुरत के अनुसार अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग तरह के कंप्यूटर का निर्माण किया जाता है जिसकी ताकत तथा कार्य कुशलता भी अलग-अलग तरह के होते है. ऐसे में इन्ही सवालों को ध्यान में रखते हुए आज हमलोग इस टॉपिक में कंप्यूटर के प्रकारों के बारे में विश्लेषण करने जा रहे है इसलिए आपसे आग्रह है की पूरी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें....

कंप्यूटर के प्रकारों के बारे में चर्चा करने से पहले हमलोग संक्षेप में जानते है की कंप्यूटर क्या है?

साधारण शब्दों में कहें तो कंप्यूटर एक Programmable Electronics Machine है जो हमारे द्वारा दिए इनपुट के आधार पर उसपर मैथमेटिकल अथवा लॉजिकल गणना करके आउटपुट देने का काम करता है.

कंप्यूटर कोई भी कार्य स्वतः ही नहीं करता है बल्कि हमारे द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से किसी कार्य को पूर्ण करता है. कंप्यूटर से हर एक अलग-अलग तरह के कार्यों को करवाने के लिए अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर को डेवलप किया जाता है जिसमे उस कार्य के अनुकूल बहुत सारे Instruction तथा Program पहले से सेट किये गए होते है. साथ ही कार्य के अनुकूल अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर को रन कराने के लिए उसके अनुकूल हार्डवेयर की भी आवश्यकता होती है, यही कारण है की हमारे कंप्यूटर की दुनिया में कई प्रकार के अलग-अलग क्षमता वाले कंप्यूटर पाए जाते है. 

आइये आब जानते है कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?


कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है? 

कार्यप्रणाली, उद्शेय तथा आकर के आधार पर कंप्यूटर को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है:-

➤कार्यप्रणाली के आधार पर ( Based on work process) :-

➤कार्यप्रणाली के आधार पर कंप्यूटर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है....

  • Analog Computer
  • Digital Computer
  • Hybrid Computer



Analog Computer

जैसा की नाम से ही पता चलता है “Analog” यानि वैसा कंप्यूटर जो लगातार बदलनेवाली Signal (Analog Signal) पर काम करता हो अर्थात एनालॉग कंप्यूटर वे मशीन होते है जो लगातार बदलनेवाली भौतिक मात्रा (डाटा) जैसे- द्रव दाब, यांत्रिक गति, विद्युत मात्रा, तापमान इत्यादि को Calculate करके अंकों में व्यक्त करने का काम करता है वे कंप्यूटर Analog Computer की श्रेणी में आते है। कुछ एनालॉग कंप्यूटर के उदहारण है जैसे- थर्मामीटर जो की लगातार बदलनेवाली तापमान को मापने का कार्य करता है , कार की स्पीडोमीटर जो गाड़ी की चाल बताता है , एनालॉग मल्टीमीटर जिसमे सुई मूवमेंट करके कोई भी वैल्यू बताता है। ये सभी एनालॉग कंप्यूटर के उदाहरण है। आजकल इस कंप्यूटर का उपयोग केवल कुछ ही विशेष कार्य के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें इनफार्मेशन स्टोर करके नहीं रखे जा सकते है साथ ही इसकी परिणाम की Accuracy डिजिटल कंप्यूटर के तुलना में कम है।

Digital computer

Digital शब्द “Digit” से बना है जिसका अर्थ होता है “अंक” यानि वैसा कंप्यूटर जो अंकीय डाटा पर आधारित होकर कार्य करता हो अर्थात डिजिटल कंप्यूटर वे कंप्यूटर होते है जो Input डाटा Digit के रूप में लेता है और यह Digit 0 और 1 से बना होता है जिसे Binary Number तथा Bit कहते है। यह कंप्यूटर Input 0 और 1 के फॉर्म में लेता है परन्तु Output Multiple फॉर्म में देने की क्षमता रखता है इसका आउटपुट हमें Digit, Graphic, Sound इत्यादि रूपों में प्राप्त होता है। इस कंप्यूटर में इनफार्मेशन कई सालों तक स्टोर रखा जा सकता है। Digital Computer “Mathematical तथा Logical” दोनों प्रकार के कैलकुलेशन बिलकुल सही-सही व शुद्धता के साथ करने में सक्षम है। इस कंप्यूटर से प्राप्त हुई परिणाम की विश्वसनीयता काफी ज्याद होती है तथा इसमें गलती होने की संभावना बहुत ही कम रहती है। यह कंप्यूटर अनेक समस्याओं के समाधान के लिए उपयुक्त है साथ ही इस कंप्यूटर के कार्य करने का दायरा बहुत ही बड़ा है। उपयोग तथा आकर के आधार पर यह कंप्यूटर चार प्रकार के होते है जिसे Micro, Mini, Mainframe तथा Super Computer कहते है।

Hybrid computer

यह वैसा कंप्यूटर होता है जो Analog तथा Digital दोनों Type के कैलकुलेशन करने की क्षमता रखता है इस कंप्यूटर को Analog तथा Digital दोनों Technology के आधार पर बनाये जाते है ताकि यह कंप्यूटर जटिल से जटिल गणनाएं क्षण मिनटो में करने में सक्षम हो सकें और वास्तव में इस कंप्यूटर का उपयोग वैसे स्थानों पर किया जाता है जहाँ दोनों प्रकार के कैलकुलेशन की जरुरत होती है। इस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग मुख्य रूप से विज्ञानं तथा प्रद्योगिकी के क्षेत्र में किया जाता है। Hybrid Computer का एक छोटा सा नमूना है- कार में लगा Digital Speedometer तथा पेट्रोल पंप पर लगा Digital Petrol Vendor Machine, यह दोनों Device लगातार बदलनेवाली भोतिक मात्रा के परिणाम को हमारे समने Digital रुप मे प्रस्तुत करते है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.