Phone pay , फोन पे कैसे बनाए



                                फ़ोन पे 



हेलो फ्रेंड्स,
आज के समय में फोन से पैसा भेजना आसान हो गया है। ऐसा कई मोबाइल में एप्लीकेशन है जिस के द्वारा आप अपने परिवार, दोस्त या किसी को भी भेज सकते है। 
ना केवल पैसा भेज सकते है लेकिन आप इसके द्वारा दुकान से सामान भी खरीद सकते है।  

चलिए सीखते है कैसे फोन पे में अकाउंट  बनाते है और बैंक अकाउंट कैसे जोड़ते है।  

👉 सबसे पहले आप को अपने फोन के प्लेस्टोर में जाना है और वहा फोन पे  लिख कर सर्च करना,सर्च करने के बाद आप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन आजाएगा जैसे इस चित्र में दिया हुआ है। 

👉आप को इंस्टॉल पर क्लिक करना है ,जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे आप के फोन में इंस्टॉल हो जायेगा ,इंस्टॉल होने के बाद आप को अपना नंबर डाल कर लॉगिन करना है। जैसे इस चित्र में दिया हुआ है

👉 मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा और उसे verify ho जायेगा,वेरिफाई होने के बाद आप का अकाउंट बन जायेगा। अगर आप का पहले से अकाउंट होगा तो आप से कोड मांगेगा। जैसे इस चित्र में दिया हुआ है। 

अब आप का अकाउंट बन गया है।

👉बैंक अकाउंट कैसे जोड़े
 Phonepe में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आप को अपने प्रोफाइल में क्लिक करना है,क्लिक करने के बाद वहा आप को ऑप्शन मिलेगा add bank account उसपर क्लिक कर के उसके बाद बैंक का नाम  चुन के add kar sakte hai



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.