क्या आप के पास एक से अधिक ईमेल है ,तो हो जाए सतरक
हैलो रीडर्स ,
आज के समय मे हर व्यक्ति मोबाईल या कंप्युटर का इस्तेमाल कर रहा है। जिसमे ईमेल का उपयोग हो रहा है। आज के आधुनिक समय में हर व्यक्ति के पास एक से अधिक ईमेल हैं। क्या आप जानते हैं की आपके ईमेल का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। आइए हमलोग सीखेंगे की जो ईमेल इस्तेमाल में नहीं है उसको कैसे डिलीट करे।
गूगल अकाउंट को डिलीट करने का तरीका
1.सब से पहले आप को अपने ईमेल को अपने फोन या कंप्युटर मे लॉगिन कर लेना है, उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है। वहा पर आप को मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है जैसे की इस चित्र मे दिया हुआ है।
3.उसके बाद आप को डाटा & प्राइवसी पर क्लिक करना है। वहा आप को मोर ऑप्शन पर क्लिक करना है,मोर ऑप्शन क्लिक करने के बाद आप को डिलीट योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है जैसे इस चित्र मे दिया है।
4.अब डिलीट योर अकाउंट पर क्लिक करके अपना ईमेल का पासवर्ड डालने के बाद आप का ईमेल या गूगल अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
और भी एसे जानकारी के लिए आप हमे कमेंट्स मे बताए और मेरे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करे इस सारे स्टेप्स को विडिओ के माध्यम से भी बताया गया है।
Post a Comment